Wishing You
A Very Happy Akshaya Tritiya
Happy Akshaya Tritiya

 दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

 परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

 होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

 ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार !!


Main Image





हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व बेहद शुभ माना जाता है। यह पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ काम किया जा सकता है।

अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्‍णु के छठें अवतार भगवान परशुराम का भी जन्‍म हुआ था। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्‍णु की उपासना के साथ परशुराम जी की भी पूजा करने का विधान बताया गया है।

माना जाता है कि इस दिन गृहस्‍थ लोगों को अपने धन वैभव में अक्षय बढ़ोतरी करने के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्‍सा धार्मिक कार्यों के लिए दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से उनके धन और संपत्ति में कई गुना बढ़ोत्तरी होती है।


Sanskrit Word Akshaya Means One That Never Diminishes. May This Day of Akshaya Tritiya You Good Luck and Success Which Never Diminishes. Happy Akshaya Tritiya.

Happy Akshaya Tritiya

May This Akshaya Tritiya, Light Up for You – The Hopes of Times and Dreams for a Year Full of Smiles!



Click below to Share With Your Friends